मुरैना। यहां लेपा गांव में गत शुक्रवार को हुए गोली कांड के दोनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिए एवं आरोपियों के बीच आज सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी अजीत के पेर में गोली लगी, वहीं आरोपी भूपेन्द्र के सिर में भी मामलू चोट आई है। पुलिस ने अजीत को इलाज के लिए मुरैना रेफर किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के चंबल नदी के उसैथ घाट पर होने की खबर मिली थी, जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो जवाब में आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं और अजीत के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अजीत के पास से एक 315 बोर की राइफल, 2 खाली और 1 भरा हुआ कारतूस भी बरामद किया गया है। बता दें कि मुरैना के लेपा भिड़ौसा गांव में 5 मई को सुबह एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव के 2 परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है, इसके चलते ही एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।
क्राइम
राज्य
मुरैना गोलीकांड के दोनों मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए दोनों आरोपी
- by indiaflip
- May 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 122 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this