छत्तीसगढ़। मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है, जिसने गलत किया है, वो बचेगा नहीं। यह कहने की हिम्मत इस लिए कर रहा हूँ क्योंकि मेरे पास जो है वह आपका दिया हुआ है, देश का दिया हुआ है। ये मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की कोशिश करेंगे, लेकिन जो डर जाए वो मोदी नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। पीएम मोदी पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे ओर एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। देश का दूसरी बार पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में यह पहली यात्रा है। इसके बाद पीएम गोरखपुर और वाराणासी का दौरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरकार है। कांग्रेस सिर्फ वादे करना जानती है, उसे पूरा नहीं करती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे उनमें एक था कि शराबबंदी करेंगे। अनुसूचित जनजाति वाली ग्राम पंचायतों में इन्होंने पंचायतों को शराब बंदी का अधिकार देने की बात कही थी। यहां इन्होंने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं ओर बहनों से धोखा किया है, घोटाले से कमीशन के जो पैसे एकत्र किए गए वो कांग्रेस को कमीशन में गए।
पीएम मोदी का यह दौरास ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। उधर मोदी के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में उत्साह दिखा, उनका मानना है कि इससे पाटी में नई ऊर्जा जाएगी। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो गई थी और यहां कांग्रेस की सरकार बनी थी।
Leave feedback about this