November 7, 2024
क्राइम

रायसेन आबकारी विभाग की विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही



रायसेन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब का विर्निमाण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय करने वालों के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के निर्देशन मे कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी उड़नदस्ता बल द्वारा शाम करीब 7 बजे दौराने गस्त रायसेन भोपाल मार्ग पर रतनपुर की घाटी पर एक मोटरसाइकिल सवार आबकारी स्टाफ की गाड़ी आते देख अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। आबकारी स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया परंतु जंगल का लाभ लेकर फरार हो गया मोटरसाइकिल के समीप जाकर मोटरसाइकिल पर टंगे झोलों की तलाशी समक्ष पंचांन ली गयी जिसमे 2 झोलों मैं देसी मदिरा प्लेन के पाव (एक झोले में 150 पाव दूसरे झोले मैं 160 पाव) कुल 310 पाव देसी मदिरा प्लेन के लगभग 55.8 बल्क लीटर देसी मदिरा तथा मोटरसाइकिल को मोके पर जब्त किया गया तथा फरार आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया प्रकरण में वाहन स्वामी एवं वाहन चालक की शिनाख्त किया जाना विवेचना में है। सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष हो इसके लिए जिले मे आबकारी उड़नदस्ता टीमो का गठन किया गया है जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X