November 7, 2024
Eye Care Medical सेहत

रायसेन में आई फ्लू का प्रकोप:2 दिन में तीन गुना हुए मरीज, निजी स्कूलों की एडवाइजरी-पीड़ित बच्चों को स्कूल ना भेजें परिजन


रायसेन।रायसेन जिले में मानसून सीजन में आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) का प्रकोप अचानक बढ़ने लगा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शरद साहू के मुताबिक शासकीय जिला अस्पताल रायसेन आम दिनों में जहां 40 से 50 मरीज पहुंचे थे और आज 200 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।


लगातार आंखों की बीमारी बढ़ने से निजी स्कूलों ने भी एडवाइजरी जारी करें अभिभावकों को कह दिया है जो बच्चे कंजंक्टिवाइटिस आई फ्लू से पीड़ित हैं। उन्हें बिल्कुल स्कूल ना भेजें लेकिन अभी तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया है।
सूत्रों से मिली बजानकारी के अनुसार रायसेन जिले में आंखों की बीमारी ने दस्तक दे दी है। नगर हो या गांव हर जगह इस बीमारी ने बच्चों को पीड़ित कर दिया है आंखों में होने वाली जलन आंखों का लाल होना किस बीमारी का प्रमुख लक्षण सामने आ रहा है।
देखा जा रहा है कि जिला अस्पताल हो या ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर जगह इस बीमारी के मरीज 2 दिन से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सबसे चिंताजनक नगरी क्षेत्र की है जहां जिला अस्पताल में 50 से 150 मरीज कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित होकर पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को 170 मरीज दोपहर तक की उपचार के लिए पहुंचचुके थे। हैं।इसमामले में अब तक जिला प्रशासन ने कोई भी कदम नहीं उठाया है।
इस संबंध में नेत्र रोग स्पेशलिस्ट डॉ एसी अग्रवाल और जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ शरद साहू ने बताया कि कंजंक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है इस से पीड़ित लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। कल लगभग 70 मरीज आए थे और आज दोपहर तक 170 से अधिक मरीज आंखों का इलाज कराने पहुंचे
निजी स्कूल सतर्क, भेज रहे है अभिभावकों को ऐसे मैसेज……

आदरणीय माता-पिता,
शहर में हाल ही में कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।यदि बच्चा आई फ्लू, खांसी या सर्दी से पीड़ित है तो कृपया उसे स्कूल न भेजें।नियमित रूप से चेहरा धोने, आंखों को बार-बार न छूने, आसपास स्वच्छता रखने से हम इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X