IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन रेडक्रॉस मानवतावादी संगठन है, जिसकी प्रेरणा से लाखों स्वयंसेवक मानवता की सेवा करते हैं : त्रिपाठी
जिला रायसेन

रेडक्रॉस मानवतावादी संगठन है, जिसकी प्रेरणा से लाखों स्वयंसेवक मानवता की सेवा करते हैं : त्रिपाठी

रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न

रायसेन -जिला चिकित्सालय में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनरल सेक्रेटरी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा प्रदीप त्रिपाठी ने की । प्रांत प्रचारक सेवा भारती सुरेंद्र सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया चाहे कितनी ही तरक्की कर ले परंतु प्राकृतिक आपदाएं और आपातकालीन स्थितियां निरंतर सामने आती रहेंगी। ऐसे हालात में जिस संस्था का नाम लोगों के दिमाग में सबसे पहले आता है, वो रेड क्रॉस है।’’ रेडक्रास मानवतावादी संगठन है। इस संगठन की प्रेरणा से लाखों स्वयं सेवक प्राकृतिक आपदाओं, आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित मानवता की सेवा करते हैं । रेडक्रास संगठन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्भुत और प्रेरणा दायक कार्य किए हैं।
पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमें प्रयास करना होंगे। यदि यह प्रयास ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ किये जाएं तो निश्चित रूप से चमत्कारिक नतीजे आएंगे। ऐसे नतीजे इतिहास के पन्नों में दर्ज होते हैं और सदैव इनकी मिसाल दी जाती है । इसके लिए रेडक्रास के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच पहुंचकर संकल्प लेना होगा ।

बैठक में डॉक्टर दिनेश खत्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर ए.के. शर्मा सिविल सर्जन, मोहन लालवानी, डॉक्टर अवधेश अग्रवाल, राजीव चौबे, हरीश मिश्र, संजय गोहिल, दीपक कांकर, बृजेंद्र बघेल, ऋषि राज बघेल, सुरेश सक्सेना, गिरधारी लाल शाक्य उपस्थित रहे।

रायसेन रेडक्रास को राज्यशाखा से 150 हाइजीन किट प्राप्त होंगे

रक्तदान से जीवनदान के नतीजे इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे हैं । इसके लिए रेडक्रास के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच पहुंचकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा । रायसेन रेडक्रास को राज्यशाखा से 150 हाइजीन किट शीघ ही भेजी जायेगी ।


प्रत्येक माह बैठक आयोजित होगी
रेडक्रास का उद्देश्य स्वच्छता,स्वास्थ्य,सेवा,
परस्पर बंधुत्व का भाव जागृत करना है । प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के माध्यम से आपात स्थिति में लोगों के जीवन की रक्षा करना है।
कुष्ठ,क्षय थैलेसेमिया,सिकल सेल,एनीमिया आदि रोगों की निर्णायक लड़ाई में सरकार के एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर जागरूकता से उपचार तक सभी सम्भव प्रयास जारी है । आज ही बैठक में सेकट्री जनरल प्रदीप त्रिपाठी के आव्हान पर रायसेन के टीवी मरीजों के लिये 6 माह के पोषण आहार हेतू उपस्थित समूह ने लगभग 12 मरीजों को गोद लिया । जिला रेडक्रास के अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में प्रत्येक माह में बैठक आयोजित करने का निर्णय भी हुआ ।

Exit mobile version