IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन त्‍यौहारों को पारंपरिक ढंग से मनाने बंटी की सेना तैयार
Uncategorized जिला रायसेन

त्‍यौहारों को पारंपरिक ढंग से मनाने बंटी की सेना तैयार

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

हिन्‍दू उत्‍सव समिति की कार्यकारिणी की घोषणा

रायसेन। हिन्‍दू उत्‍सव समिति ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। हिंउस के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष मनीष माहेश्‍वरी उर्फ बंटी भैया की सेना आगामी त्‍यौहारों को पारंपरिक ढंग से मनाने के लिए तैयार है। शनिवार को स्‍थानीय यशवंत गार्डन में आयोजित हिन्‍दू उत्‍सव समिति की बैठक में कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसके पश्‍चात अध्‍यक्ष बंटी माहेश्‍वरी ने अपनी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की। बैठक में हिन्‍दूू उत्‍सव समिति के पूर्व अध्‍यक्ष, पदाधिकारी, संरक्षक सदस्‍यों सहित व्‍यापारी बंधु एवं शहर के गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे। नव गठित कार्यकारिणी में अध्‍यक्ष के अलावा दो महामंत्री, 14 उपाध्‍यक्ष, 5 सह सचिव, साशल मीडिया प्रभारी, मीडिया प्रभारी के अलावा 8 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस मौके पर हिन्‍दू उत्‍सव समिति अध्‍यक्ष बंटी माहेश्‍वरी ने बताया कि पुरानी परंपराओं को कायम रखा जाएगा। त्‍यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तथा पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। उन्‍होंने सभी नवनियुक्‍त पदाधिकारियों को बधाई भी दी है। नव गठित कार्यकारिण में में महामंत्री के पद पर जीतेन्‍द्र शर्मा, सूर्या राठौर, उपाध्‍यक्ष के पद पर अरुण वैष्‍णव, भैया लाल कुशवाह, आदित्‍य चावला, विककेश चौहान, चिमन कुशवाह, विवेक लोहट, संतोष यादव, पवन शाक्‍या, कमलेश मोगिया, रानू पंथी, मोहर सिंह ठाकुर, आलोक सेन, अशोक नाविक एवं राजेन्‍द्र सिंह राठौर, सह सचिव के पद पर शिवम बघेल, अजय चौधरी, राजेश यादव, अंकित सक्‍सेना, भानू मोगिया, सोशल मीडिया प्रभारी राजेन्‍द्र दुबे, पराग शर्मा, मीडिया प्रभारी चुन्‍नीलाल गौर, वीनीत माहेश्‍वरी एवं मं‍त्री के पद पर सुनील मालवीय, स्‍वप्निल शर्मा, जमना कुशवाह, राधेलाल चक्रवर्ती, पन्‍नालाल अहिरवार, भावेश खूबचंदानी, मोनू शर्मा सहित कमलेश सेन को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। बैठक में जमना सेन, अनिल चौरसिया, भूपेन्‍द्र वर्मा, मनोज अग्रवाल, कैलाश पहलवान, बबलू ठाकुर, महेश चच्‍चा, अशोक सोनी, कन्‍हैया सूरमा, राजकुमार यादव, सहित कई लोग मौजूद रहेेेे। नव नियुक्‍त पदाधिकारियों का शहर में भी कई जगह फूल मालाओं एवं ढोल नंगाड़ों के साथ स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम के पश्‍चात यशवंत गार्डन में सहभोज का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें हिंउस के पदाधिकारियों के अलावा नगर के गणमान्‍य नागरिक एवं व्‍यापारी बंधु शामिल हुए।

Exit mobile version