November 7, 2024
खेल प्रशासन राज्य

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत




जिले में लगातार खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हमारे खिलाड़ी भी देश–प्रदेश में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। विधायक कप का आयोजन खिलाड़ियों को देसी खेल का मंच प्रदान करने के लिये किया गया है। निकट भविष्य में जिले में इंडोर स्टेडियम एवं गैरतगंज में आउटडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जायेगा जिससे खिलाड़ियों को और एक सौगात मिल जायेगी। उक्त उद्गार लोक स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जी द्वारा रायसेन खेल स्टेडियम में आयोजित सांची विधायक कप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, श्री राकेश शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

खेल और युवा कल्याण विभाग जिला रायसेन के द्वारा विधानसभा क्षेत्र साँची अंतर्गत विधायक कप कबड्डी का आयोजन विधायक डॉ चौधरी के निर्देशों के अनुसार आयोजन दिनांक 12 व 13 अगस्त 2023 को जिला खेल परिसर (स्टेडियम) मुख्यालय रायसेन में आयोजित किया गया जिसमें 13 अगस्त 2023 को फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में सूखा कहार विजेता तथा स्वामी विवेकानन्द उप विजेता एवं तीसरा स्थान सी.एम. राइज गैरतगंज ने प्राप्त किया । बालक वर्ग में विजेता सूखा करार (अमर सिंह) एवं उप विजेता ग्राम करार रही तथा तृतीय स्थान बीदपुरा की टीम रही। समापन समारोह में माननीय मंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं साँची विधानसभा क्षेत्र के विधायक उपस्थित रहे जिसमें विधायक कप पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार राशि रू. 5000 द्वितीय पुरुस्कार राशि रू. 3000/- एवं तृतीय पुरूस्कार 2000/- एवं ट्रॉफी व मेडल दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्री जे. सी. शर्मा (भारतीय कबड्डी संघ). एस.डी.एम. रायसेन श्री मुकेश सिंह, एस.डी.ओ.पी. श्री मोहन सरवन श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम. एल राठौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन श्री मनोज सिंह, श्री राजेश यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, श्री बी. एम. शर्मा (राष्ट्रीय रैफरी), व्ही. एस. बुंदेला, प्रियंक शिंदे, भानू यादव, अंकित कुशवाहा, डी. एन. बघेल के अथक प्रयासों के प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X