विशाल चुनरी की नगर मैं की जा रही देवी भक्ति द्वारा पूजा अर्चना
रायसेन । नवरात्रि के पावन अवसर पर मध्यम ग्रुप के तत्वाधान विश्व की सबसे विशाल 11000 मी की पैदल चुनरी यात्रा देवी भक्तों द्वारा 18 किलोमीटर 19 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे सांची रोड स्थित माता मंदिर पैदल चुनरी यात्रा निकल जाएगी जो नगर के मुख्य मार्ग महामाया चौक भोपाल चौराहा यशवंत नगर मुखर्जी नगर अर्जुन नगर पाटन देव से होती हुई माता मंदिर खंडेरा पहुंचकर खंडेरा वाली माता को अर्पित की जाएगी।
विशाल चुनरी यात्रा के आयोजक चरण सेवक श्रीमती सविता जमना सेन नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी चुनरी देवी जी के लाखों भक्तों द्वारा 18 किलोमीटर पैदल चलकर खंडेरा पहुंचकर माता रानी अर्पित की जाएगी। चुनरी यात्रा का निरंतर सफल 11 वर्ष निकल जा रही है। चुनरी की हर वर्ष इस वर्ष भी नगर के विभिन्न वार्डों में पूजा अर्चना की जा रही है। इस बार चुनरी यात्रा में हाथी बुरहानपुर के नाचने वाले घोड़े दिल दिल घोड़ी ढोल ताशे डीजे शिव तांडव भूत पार्टी राधा कृष्ण की झांकी अखाड़े लहंगे सहित कई आकर्षक के आइटम सम्मिलित होंगे। चरण सेवक श्री जमना सेन ने समस्त देवी भक्तों से निवेदन किया है की 19 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे माता मंदिर सांची रोड पहुंचकर पैदल चुनरी यात्रा धर्म से लाभ उठाएं।
Leave feedback about this