प्रदर्शन में शामिल होने रायसेन से भी भारी संख्या में भोपाल पहुंचे पत्रकार
रायसेन। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपनी बहुप्रतीक्षित माग के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश भर से भोपाल में जुटे पत्रकारों ने भोपाल में न्यूमार्केट से बाणगंगा स्थित जनसंपर्क विभाग तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। संघ के इस विशाल आयोजन में शामिल होने रायसेन जिले से भी भारी संख्या में पत्रकारगण भोपाल पहुंचे।
न्यूमार्केट स्थित मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की एक जुटता का ही परिणाम है कि शासन ने हमारी अनेक मांगों को स्वीकार किया है और कई मांगें अभी भी स्वीकृति की प्रत्याशा में लंबित हैं। इनमें से हमारी सबसे प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना है। जिसे हम हर हाल में लागू करवाकर ही रहेंगे। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विगत कई वर्षों से यह कानून लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए हमारे द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 मई मजदूर दिवस पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हमारी मागों पर न तो केन्द्र सरकार द्वारा ध्यान दिया जाता है, और न ही प्रदेश सरकार द्वारा। ऐसे में अब हमें अपने हक की लड़ाई लडऩे के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। भोपाल स्थित मानस भवन में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने सक स्वर में इसका समर्थन किया और भोपाल में विशाल रैली निकाली।
रायसेन जिले से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राहुल राठौर के नेतृत्व में इस प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल पहुंचने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार मथुरा रजक, बारेलाल सूर्यवंशी, महेन्द्र तोमर, सोनू कुशवाह, अमित दुबे, चंद्रेश जोशी, जीतेन्द्र मालवीय, बबलू वर्मा, मलखान सिंह ठाकुर, कौशल शाक्या, आशीष पाण्डे, शिवम नामदेव, उमाशंकर श्रीवास्तव, अमित शर्मा, उपेन्द्र गौतम, राजेश चिराग, राहुल राजौरिया, नीलेश मालवीय, गिरजेश कुशवाह, राजू सोनी सहित अन्य पत्रकारगण शामिल हैं।
जिला रायसेन
प्रशासन
मध्य प्रदेश
राज्य
श्रमजीवी पत्रकार संघ का भोपाल में जंगी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- by indiaflip
- May 1, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 130 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this