मथुरा रजक (अधिमान्य पत्रकार)
खंगाले जा रहे कॉलोनियों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे
रायसेन। शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों एवं चोरियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस कई पहलुओं पर एक साथ काम कर रही है। पुलिस कप्तान विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में शहर के तेज तर्रार कोतवाल जगदीश सिंह सिद्दू अपनी टीम के साथ नित नए नवाचार कर रहे हैं। पुलिस जहां एक ओर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है, वहीं संदिग्धों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। आज टीआई श्री सिद्दू ने शहर की कॉलोनियों में पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
टीआई श्री जगदीश सिंह सिद्दू ने बताया कि शहर में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों सहित अब पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत आज बुधवार को शहर की भारत नगर कॉलोनी में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। कैमरों में कैप्चर हुए संदिग्ध लोगों की पुलिस जांच पड़ताल करेगी तथा उनके रिकार्ड भी जांचे जाएंगे। श्री सिद्दू ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शहर असामाजिक गतिविधियों से मुक्त हो तथा चोर भी चोरी करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे अपने घरों में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएं, और जिनके घरों में कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से बाद हैं तो वे भी शीघ्र ही कैमरे चालू करवाएं ताकि आपात स्थिति में वे उनके काम आ सकें। पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि संदिग्ध लोगों की पहचान कराने एवं उन पर नजर रखने में वे भी पुलिस की सहायता करें। यदि अपने आस-पास कोई असामाजिक गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।
पूर्व में हुई चोरियों एवं नकाबजनी की घटनाओं का खुलासा करने का प्रयास
पुलिस सीसीटीव्ही की फुटेज से पूर्व में हुई चोरियों सहित नकाबजनी की घटनाओं का भी खुलासा करने का प्रयास कर रही है। जिन कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, उनमें पहुंचकर कैमरे के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। टीआई श्री सिद्दू के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा, एक-एक कर शहर की सभी कॉलोनियों में सर्वे किया जाएगा।
Leave feedback about this