रायसेन। जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खरबई में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को एसएसटी द्वारा वाहनों की जांच के दौरान वाहन क्रमांक एम 04 वाय के 8164 के चालक कपिल मंगल से एक लाख 65 हजार रुपए नगद जप्त की गई। इसी प्रकार एक अन्य वाहन एमपी 04 बीसी 9080 की जांच के दौरान वाहन चालक श्याम कंजानी से 58 हजार 410 रू नगद जप्त किए गए। उक्त वाहनों के चालकों द्वारा नगदी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और संतोषजनक जबाव नहीं देने पर जप्तीनामा, सुपर्दगीनामा मौके पर बनाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीम गठित की गई हैं। सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं।
CRIME
क्राइम
सांची विधानसभा के खरबई में एसएसटी टीम ने जप्त किए 2 लाख 23 हजार से अधिक
- by indiaflip
- October 31, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 284 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this