रायसेन। किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के ताले खोलने की मांग को लेकर श्रवण मास के तीसरे सोमवार समस्त सनातन हिन्दू समाज ने साधु-संतों के सानिध्य में हुंकार भरी। भोपाल-सागर तिराहे पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए साधु-संतों ने मंच से प्रशासन को चेताया कि यदि सवा माह के भीतर मंदिर के ताले नहीं खोले गए तो समस्त सनातन हिन्दू एवं संत समाज अपने हाथों से ताले खोलने का प्रयास करेगा।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भोपाल-सागर तिराहे पर हिन्दू सनातन समाज के आह्वान पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। सोमेश्वर महादेव को कैद से मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। आयोजन को लेकर तैयारियां पहले से ही की जा रही थीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्र करने शहर में पंपले बांटे गए थे तथा पीले चावल देकर आमंत्रण दिया गया था। हिन्दू संगठनों के इस आयोजन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, आंदोलन के वृहद स्तर को देखते हुए भोपाल से भी पुलिस बल की टुकड़ी बुलाई गई थी। समस्त जनमानस एवं सभी हिन्दू सनातन समाज ने पुरात्व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सोमेश्वर धाम के ताले खुलें और वहां पर पूजा-पाठ शुरू हो सके।
सवा माह में मंदिर के ताले खोलें अन्यथा अयोध्या बनाने के लिए तैयार रहें
समस्त हिन्दू सनातन समाज एवं मौजूद साधु संतों ने प्रशासन से चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अभी हम प्रशासन से गुहार लगाने एवं चेतावनी देने आए हैं, यदि सवा माह के भीतर मंदिर के ताले नहीं खोले जाते तो संत समाज स्वयं अपने हाथों से ताले खोलने का प्रयास करेगा। बात नहीं मानी गई तो पूरा हिन्दू समाज, सभी आचार्य एवं संत समाज फिर एकत्र होगा फिर से अयोध्या जैसे हालात बनाने के लिए प्रशासन तैयार रहे।
इनका कहना है-
आंदोलन कारियों से शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपा है, फिर भी सुरक्षा के लिहाज से करीब 2 सौ पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। भोपाल से भी पुलिस फोर्स बुलवाई गई थी। चूंकि मामला केन्द्र सरकार के अधीन है, ऐसे में आंदोलनकारी भी चाहते हैं कि उनकी बात सरकार तक पहुंचे जिसका हम पूरा प्रयास करेंगे।
अमृत मीणा, एडिशनल एसपी, रायसेन
जिला रायसेन
धर्म कर्म
सोमेश्वर धाम के ताले खुलवाने एकत्र हुआ संत समाज, प्रशासन को दिया सवा माह का समय
- by indiaflip
- July 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 135 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this