पर्यावरण को बचाने के जिला सामान्य वनमण्डलाधिकारी ने वनकर्मियों को दिलाई शपथ, तितली पार्क गोपालपुर परिसर की सफाई वन कर्मचारियों ने श्रमदान भी किया
रायसेन।मिशन लाइफ प्रोटेक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को सुबह तितली पार्क गोपालपुर रायसेन में वन परिक्षेत्र पूर्व रायसेन एवं वन परिक्षेत्र पश्चिम रायसेन के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया ।
इस अवसर पर सामान्य वन मण्डल रायसेन के डीएफओ विजय कुमार द्वारा वन महकमे के अधिकारियों और वनकर्मियों को बिगड़ते पर्यावरण सिस्टम को बचाने सुरक्षित करने साफ रखने के लिए शपथ दिलाई गई । एव यहां उपस्थित समस्त अधिकारी वन कर्मियों ने यह शपथ ली कि हम अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे पॉलिथीन बैन करेंगे और अपने दोस्तों परिवार जन तथा अन्य साथियों को भी इस संबंध में समझाइश देंगे ।साथ ही इस प्रकार का कार्य नहीं होने देंगे जिससे कि पर्यावरण प्रदूषित हो ।इस आयोजन में कार्यक्रम में सामान्य वन मंडल अधिकारी रायसेन विजय कुमार के साथ एसडीओ सुधीर पटले परिक्षेत्र अधिकारी रायसेन पूर्व वीरेंद्र कुमार सिंह पश्चिम वन परिक्षेत्र अधिकारी रायसेन पूर्व वन परिक्षेत्र आर के चौधरी ,डिप्टी रेंजर प्रभात यादव मिश्री लाल तिलचोरिया मनीष छारी ,कुलदीप सिंह राजपूत श्रीराम, फारेस्ट गार्ड श्रवण यादव के साथ समस्त स्टाफ द्वारा तितली पार्क के बाहर साफ सफाई की एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल पॉलिथीन तथा अन्य कचरे को साफ किया।वहीं पौधरोपण कार्य किया ।
पेड़ों की टहनियों पर लटकाए पानी से भरे सकोरे…..
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में तितली पार्क वन परिसर में खड़े पेड़ों की टहनियों पर
भीषण गर्मी के दिनों में पक्षियों को पीने के लिए और दाने की व्यवस्था भी की गई।टहनियों पर टांगे गए पात्रों में पानी भी डाला गया।
Leave feedback about this