सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर में सोमवार की सुबह हल्केवीर केवट का 10 वर्षीय बालक आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल में गिर जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार हल्केवीर केवट ग्राम भानपुर अपने गांव से करीब 1 किमी दूर खेत में गेहूं की फसल में हार्वेस्टर चलवा रहे थे। वही उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट काम करते हुए खुले बोर वेल में गिर गया। बताया जाता है कि उक्त बोर 100 फिट गहरा है। और बालक करीब 25 नीचे फंस गया था। जिसे ग्रामीणों, सरपंच लाखन सिंह, पप्पू केवट पहुंचे उन्होंने तत्परता से बालक को सूझ बुझ से तत्काल रस्सी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी राजेश तिवारी, नायब तहसीलदार अनीश धाकड़, चौकी प्रभारी, घटना स्थल पर पहुंचे। बालक से चर्चा की, और ग्रामीणों के साहस और सूझ बुझ की तारीफ की। बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
जिला रायसेन
10 वर्षीय बालक बोरवेल में 25 फिट नीचे गिरा, ग्रामीणों की सूझ बूझ से सुरक्षित निकाला
- by indiaflip
- April 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 206 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this