November 5, 2024
Music देश

Zee Music ने बढ़ाया YouTube और Meta के साथ समझौता, शार्ट वीडियो में यूजर्स को मिलेंगे ये कंटेंट

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की Zee Music कंपनी ने Youtube और Meta के साथ अपने लाइसेंसिंग समझौते को आगे बढ़ाया है जिससे दोनों प्लेटफॉर्म कंपनी की 11000 से अधिक म्यूजिक की लाइब्रेरी से कंटेंट दिखाना जारी रख सकेंगे।

मीडिया फर्म जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की एक शाखा Zee Music कंपनी ने शुक्रवार को YouTube और Facebook की मूल कंपनी Meta के साथ अपने लाइसेंसिंग समझौते के नवीनीकरण की घोषणा की है।

दुनिया की दो सबसे बड़ी डिजिटल कंटेंट-स्ट्रीमिंग कंपनियों के इस साझेदारी से Zee Music के 11,000 से अधिक गानों की लिस्ट से म्यूजिक कंटेंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। डील के मुताबिक, यूजर Zee Music कंपनी की पूरी लिस्ट का इस्तेमाल YouTube के साथ-साथ Facebook और Instagram जैसे मेटा प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।

Zee Music कंपनी ने क्रॉस किये 290 बिलियन व्यूज

जी म्यूजिक कंपनी के म्यूजिक कलेक्शन ने पहले ही 130 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ अपने यूट्यूब चैनलों पर 290 बिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त कर लिए हैं। जी म्यूजिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुराग बेदी ने कहा है कि दोनों प्लेटफॉर्म हमारे लिए अमूल्य भागीदार साबित हुए हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X