श्री अमरनाथ सेवा समिति की बैठक”*
श्री अमरनाथ सेवा समिति की बैठक दिनांक 18 जून 2023 को शाम 6:00 से शगुन गार्डन रायसेन में संपन्न हुई। बैठक में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष *भी * श्रावण मास में दिनांक 14 जुलाई 2023 से 19 जुलाई 2023 तक 12 ज्योतिर्लिंग एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग/रुद्रीयों का निर्माण व भव्य अभिषेक किए जाने के कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम हेतु श्री अमरनाथ सेवा समिति, रायसेन द्वारा आगामी 1 वर्ष के लिए समिति का गठन किया गया , जिसमें सर्वसम्मति से *अध्यक्ष* – डॉक्टर ए.सी. अग्रवाल, *संरक्षक* – श्री चंद्र मोहन गोयल, *महासचिव*- श्री आर. के. सोनी, श्री अजय खत्री *कोषाध्यक्ष*- श्री अभिषेक राठौर, *उपाध्यक्ष* – श्री विकास मिश्रा, श्री प्रदीप राठौर, श्री प्रमोद शुक्ला, श्री यशपाल सिंह, श्री नंदकिशोर गुप्ता *सचिव* -श्री मुकेश पालीवाल, श्री कल्याण सिंह कुशवाह *मीडिया प्रभारी* -श्री पवन खत्री, श्री महेश मेहर, श्री भॅंवर सिंह मौर्य, *सदस्य* -श्री दिनेश अग्रवाल, श्री राजेंद्र सक्सेना, श्री देवेंद्र राजपूत, श्री प्रदीप गुर्जर, श्री अरविंद कुशवाहा, श्री जगन्नाथ यादव, श्री वैभव अग्रवाल, श्री विकास नामदेव, श्री छोटेराम विश्वकर्मा, श्री हर्षद शुक्ला, श्री चंद्र मोहन राठौर, श्री एन डी गुप्ता, श्री बबलू श्रीवास्तव (टायपिंग), श्री अशोक सोनी, श्री नरेश कुशवाह, श्री राकेश केलोदिया प्रताप कुशवाहा देवेंद्र ठाकुर बंटी चौरसिया इत्यादि।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तथा समय सीमा एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य में चर्चा तथा कार्यक्रम में उपस्थित चरणों की वेशभूषा इत्यादि पर सभी महानुभावों ने अपने अपने विचार रखे, तत्पश्चात निर्वाचित समिति के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान पश्चात बैठक का समापन किया गया। 🚩🙏🏻🚩
जिला रायसेन
12 ज्योतिर्लिंग एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग/रुद्रीयों का निर्माण व भव्य अभिषेक होगा
- by indiaflip
- June 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 142 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this