November 7, 2024
जिला रायसेन

18 में से 12 वार्डों में होगा चुनौतीपूर्ण मुकाबला

कांग्रेस से भी पार्षद पद के दावेदारों की लगी प्रतिष्ठा दांव पर
रायसेन से शिवलाल यादव। रायसेन नगर पालिका परिषद पार्षद पद के प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसको लेकर रायसेन खासा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शहर के वार्ड 18 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित अन्य पार्षद पद के प्रत्याशी के बीच रोचक मुकाबला होने वाला है। वार्ड क्रमांक 13,14, 9 ,4 ,3 17,8 शहर के सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड माने जा रहै है।
नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर…..
नामांकन जमा करने के आखिरी दिन इस वार्ड से कांग्रेस नेता रविशंकर राजू जोशी अपनी पत्नी पुष्पा जोशी का नामांकन पर्चा जमा करने पहुंचे थे। लिस्ट में उनका सिंगल नाम था। जिसके बाद वह अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनको कांग्रेस से वार्ड 9 में टिकट मिलने का पूरा भरोसा था। हालांकि, कुछ दिनों बाद कांग्रेस से ऐनवक्त पर कौशर जहां को टिकट देकर चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। जिससे पुष्पा जोशी को झटका देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।ऐसी चर्चा चल पड़ी है कि युवाओं की टीम उनके साथ है। वह वार्ड 9 से पुष्पा जोशी को चुनाव लड़ाने के मूड में है। जब पुष्पा जोशी नामांकन दाखिल किया तो शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। जहां एक पार्टी में गुटबाजी को लेकर चर्चा की जा रही है। वहीं, निर्दलीयउम्मीदवार के अच फॉर्म जमा करने को लेकर कई राजनीति मायने भी लगाए जा रहे थे। नाम वापसी की तारीख के बाद ही इस वार्ड की तस्वीर साफ हो सकेंगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X