अस्पताल का 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में 1436.47 लाख रू लागत से जिला अस्पताल का 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय भवन के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होंने नवीन भवन के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिले इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में बड़े बड़े नगरों के निजी अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं, सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे कि मरीजों को समुचित उपचार मिल सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवीन स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है ताकि ग्रामीण को भी गांव में ही उपचार मिल सके। कार्यक्रम में डॉ सत्यव्रत तथा डॉ राजशंकर घोष द्वारा दिमागी बुखार तथा उससे बचाव हेतु शुरू किए जा रहे जेई (जेपेनीज इंसेफेलाइटिस) टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।