IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश कमलनाथ ने ढूंढी शिवराज की लाडली बहना योजना की काट, लेकर आए नारी सम्मान योजना
मध्य प्रदेश राजनीति

कमलनाथ ने ढूंढी शिवराज की लाडली बहना योजना की काट, लेकर आए नारी सम्मान योजना

रायसेन। ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें लुभाने में कोई कसर बाकि नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां महिलाओं का वोट साधने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की तो वहीं अब कांग्रेस भी दो कदम आगे चलकर नारी सम्मान योजना शुरू कर रही है।
मंगलवार को स्थानीय यशवंत गार्डन में नारी सम्मान योजना की औपचारिक शुरूआत की गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अनीता बाजपेई ने योजना के तहत महिलाओं के फार्म भी भरवाए। मीडिया से रूबरू होते हुए श्रीमती वाजपेई ने कहा कि प्रदेश में नारी सम्मान के साथ जिए इसलिए कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं को हम 15 सौ रुपए प्रतिमाह देंगे, इतना ही नहीं यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो जो गैस सिलेण्डर आज 12 सौ रुपए में मिल रहा है उसे कांग्रेस 5 सौ रुपए में दिलवाएगी। हमने आज इसकी औपचारिक शुरूआत कर दी है। अब कांग्रेस का हर बूथ कार्यकर्ता, मण्डल, सेक्टर के अध्यक्ष डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने दावा किया कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो उनके पास ये फार्म दर्ज रहेंगे और कांग्रेस इस योजना को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी। इस अवसर पर संगठन प्रभारी कैलाश््रा परमार, उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल, प्रभारी प्रवक्ता हृदेश किरार, मुमताज खान सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
फार्म में लिखी गईं ये बातें
योजना के लिए प्रिंटेड फार्म में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे महिलाओं को 1500 रुपये महीना और 500 रुपये में सिलेंडर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधानसभा क्षेत्रवार फार्म बनाए गए हैं। पार्टी का कहना है कि सरकार बनते ही यह योजना लागू हो जाएगी। इसमें आयु से जुड़ी कोई शर्त नहीं होगी। सिर्फ सालाना आय से जुड़ा नियम लागू होगा।

Exit mobile version