रायसेन। आगामी खरीफ फसलों को ध्यान में रखते हुए किसानों की खाद बीज की समस्याओं को हल कराने के लिए सोमवार को दोपहर आम आदमी पार्टी जिला इकाई रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसानों की 3 सूत्री मांगों को लेकर किया गया है ज्ञापन आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष चौकसे सांची ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिर्धा के नेतृत्व में सौंपा गया है। आम आदमी पार्टी रायसेन नेताओं पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी खरीफ सीजन की फसलों को ध्यान में रखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उवर्रक और अच्छी क्वालिटी के बीच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।कृषक सेवा सहकारी समितियों एवं बीज भंडार गृह में खाद बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण सुनिश्चित किया जाए ।किसानों को उनकी भूमि माप प्रति एकड़ के आधार पर पर रख कार्ड जारी किया जाए। ताकि किसानों को उसके आधार पर कृषक सेवा सहकारी संस्था या सरकारी बीज भंडार गृह और निजी संस्थाओं से अपने हिस्से का मानक स्तर के खाद बीज समय पर प्राप्त हो सके ।साथ ही खाद बीज की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए ।
ज्ञापन देने वालों में किसान विंग के जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा सांची ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिर्धा जिला शिक्षा विंग के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत ,शुभम चौबे भूपत ठाकुर संदीप सिसोदिया ,राहुल ठाकुर, पीवी पटेल ,अमित दुबे ,सचिन रोनी वर्मा अतुल श्रीवास्तव,शैलेन्द्र धवड़े, शुभम लोधी भूरा खान एडवोकेट जमना लोधी आदि उपस्थित रहे।