IndiaFlipNews राजनीति केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के बीच पहुचाएं
राजनीति राज्य

केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के बीच पहुचाएं

ग्वालियर । भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता महानगर के सभी एनजीओ से संपर्क कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और प्रत्येक व्यक्ति से पूछे कि आपको सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। अगर नहीं मिल रहा है तो उन्हें दिलाने का कार्य करें। उक्त बात सोमवार को जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की परिचय बैठक में कही।
इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री विवेक शर्मा ने कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ पूरे महानगर में संचालित सभी एनजीओ से जनसंपर्क अभियान के माध्यम से संपर्क कर सभी एनजीओ को भाजपा की विचारधारा पर काम करने के लिए प्रेरित कर जन कल्याण में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ की नवनियुक्त कार्यकारिणी का अतिथियों से परिचय हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा का अंग वस्त्र पहना कर पार्टी का काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में मुख्य रूप से विधान सभा संयोजक श्री अरुण कुलश्रेष्ठ जी उपस्थित रहे।
बैठक में स्वागत भाषण जिला संयोजक प्रताप उपमन्यु ने दिया।
बैठक का संचालनन सम्भागीय मीडिया प्रभारी छुन्ना थापक ने एवं आभार जिला संयोजक प्रवीण पवार ने व्यक्त किया।

Exit mobile version