IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन कोविड से लडऩे सरकार एकबार फिर तैयार, स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में मॉकड्रिल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला रायसेन देश मध्य प्रदेश

कोविड से लडऩे सरकार एकबार फिर तैयार, स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में मॉकड्रिल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मथुरा रजक, रायसेन
रायसेन। कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10 एवं 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मॉकड्रिल आयोजित की है। सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मॉकड्रिल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसीयू, दवाईयों की उपलब्धता तथा टेस्टिंग व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया।

कोरोना के बढ़ते मामले और सरकार की तैयारी, देखिए खास रिपोर्ट


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि किसी को भी घबराने एवं चिंता करने की जरूरत नहीं है, कोविड से लडऩे के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी को सावधानी एवं सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है साथ ही कोविड नियमों एवं गाइड लाइन का पालन भी सभी को करना है। सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क का उपयोग भी बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हुआ है। विगत तीन वर्षों में डॉक्टरों के 50 प्रतिशत से भी अधिक पद भरे गए हैं। कोविड के मामले में हमारी व्यवस्थाओं को केन्द्र द्वारा भी सराहा गया था। ज्ञात हो कि कोरोना के मामले देश के साथ प्रदेश में भी तेजी से बढऩे लगे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 174 मामले सामने आए हैं, वहीं सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Exit mobile version