IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन योजना का लाभ, ग्राम कटारिया में गहराया जल संकट
एक्सक्लूसिव जिला रायसेन

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन योजना का लाभ, ग्राम कटारिया में गहराया जल संकट

नहीं हुआ समस्या का समाधान तो महिलाएं करेंगी हाईवे जाम

रायसेन। तहसील रायसेन के कटारिया गांव में गर्मी के चलते पानी की विकराल समस्या खड़ी हो गई है ।जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं ।कटारिया गांव महिलाओं ने बताया कि सुबह से कामकाज छोड़कर वह पानी की तलाश में दूरदराज के जल स्रोतों से पानी की ढुलाई करने के लिए मजबूर हैं महिलाओं ने सरपंच पर ढिलाई बरतने के आरोप भी लगाए। बोली कि कटारिया में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना भी मंजूर हो चुकी है ।लेकिन फिर भी अभी तक नल जल योजना का कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में तेज गर्मी के मौसम में उन्हें घर के तमाम कामकाज छोड़कर पानी की तलाश में बर्तन लेकर जाना पड़ता है। उन्होंने सरपंच नाथूराम लोधी पर मनमानी और लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं ।महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्दी ही टयूबवेल उत्खनन करवा कर पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे बनेशनल हाईवे पर वह चक्काजाम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
परेशान महिलाओं का छलका दर्द….
जलसंकट से परेशान कटारिया गांव की महिलाओं का दर्द मीडियाकर्मियों के सामने छलक उठा।महिला मेवा बाई, सुलोचना कजरी देवी, गुलशन जहां,रामबाई अहिरवार का कहना है कि कटारिया गांव ग्राम पंचायत बारला जनपद पंचायत सांची में आता है।गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार है।अलसुबह से रोजाना उठकर पानी की जुगाड़ में घर के सारे कामकाज छोड़कर दूरदराज के जलस्रोतों पर बर्तनों से सिर पर रखकर ढुलाई करने के लिए विवश हैं।सरकारें साफ स्वच्छ जल घर घर मुहैया कराए जाने का ढिंढोरा पीट रही हैं।लेकिन कटारिया गांव के हालात एकदम उलट हैं।
इनका कहना है….
सरपंच ग्राम पंचायत बारला नाथूराम लोधी का कहना है कि कटारिया गांव की पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब 30 लाख रुपये की लागत से मंजूर हो चुकी है।टेंडर भोपाल के एक ठेकेदार को जिम्मेदार विभाग द्वारा दिया गया है।पाइप लाइन बिछाई जाएगी ,पानी की टँकी निर्माण के साथ बोर उत्खनन कराया जाएगा।कटारिया गांव में घर घर टोंटी लगवाकर स्वच्छ जल ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा।चिंता ना करें जलसंकट जल्द दूर किया जाएगा।

Exit mobile version