वीरपुर में गहराया जलसंकट,2 किमी दूर खेत के कुएं से महिलाएं पानी की ढुलाई करने को हैं मजबूर
रायसेन/सिलवानी।जिले की तहसील सिलवानी की ग्राम पंचायत देवरी के वीरपुर गांव में इन दिनों गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत बरकरार है।ऐसी स्थिति में परेशान महिलाएं अलसुबह सिर पर बर्तन रखकर वीरपुर गांव से 2 किलोमीटर दूर खेतों के कुएं से पानी की ढुलाई करने के लिए विवश हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत देवरी के गांव वीरपुर 70 परिवार में 300 से ज्यादा आबादी है।वीरपुर की महिला हल्की बाई पत्नी बालाराम .सावित्रीबाई पत्नी बहल्के वीर ,विशाखा पत्नी बृजलाल, कविताबाई पत्नी पतिराम . द्रोपती बाई बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है।वैसे तो वीरपुर में 4 हैंडपंप हैं।लेकिन भू जलस्तर गिरने से फिलहाल बंद हो गए हैं।ग्रामीणजनों ने पानी की किल्लत होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 2 से 3 बार की गई है।लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है।ग्रामीणजनों द्वारा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत से जलसंकट की समस्या जल्द दूर करने की अविलंब मांग की है।