रायसेन।
रायसेन जिले में शुक्रवार शनिवार को अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि कल अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं है लेकिन बीती रात 1:30 बजे तेज हवाओं के साथ जिले में कई स्थानों पर बारिश की बौछारों हुई थी।लेकिन सुबह तेज धूप खिलने से लोग पसीने से तरबतर हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून माह के दौरान लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा था ।लेकिन आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बार-बार बदल रहा है और 13 जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा तेज धूप तो रहेगी लेकिन रुक-रुककर कभी-कभी बारिश भी होती रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि रायसेन जिले में मानसून 25 जून तक दस्तक दे देगा।लेकिन फरवरी से चले आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण रुक-रुक कर बारिश 13 जून तक होती रहेगी।