IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन जोर शोर से चल रही हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी, होगा भव्य जागरण का आयोजन
जिला रायसेन

जोर शोर से चल रही हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी, होगा भव्य जागरण का आयोजन

रायसेन।संकट मोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बैशाख की पूर्णिमा 6 अप्रैल गुरुवार को श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया जाएगा।शहर के सभी हनुमान मंदिरों सहित श्रीराम रसिया दरबार सीहोरा खुर्द, दादाजी हनुमान दरबार छींद बरेली पठारिया धाम में पूजन आरती की धूम रहेगी।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें;

https://youtu.be/C_6ZSZ0pq6A
हठीले हनुमान दरबार में विशाल भंडारा आज…..
सिद्ध हठीले हनुमान महाराज मन्दिर गंजबाजार में केसरी नन्दन हनुमान जी का जन्मोत्सव गुरुवार 6 अप्रैल को मनाया जाएगा।मन्दिर के पुजारी पण्डित दुर्गा प्रसाद शर्मा शत्रुघ्न जिझौतिया ने बताया कि श्री दादाजी दरबार सेवा मण्डल रायसेन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मां वेष्णो रानी दरबार समिति रायसेन व गल्ला व्यापारी मनोज सोनी मिथलेश सोनी द्वारा 56 भोग व्यंजनों और माल पुआ का भोग अंजनी पुत्र मारुति नन्दन को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।इसके अलावा अनाज व्यापारी अखिल सोनी नीलेश सोनी, रामदयाल सोनी कृष्णा सोनी और पार्षद प्रतिनिधि अखलेश सोनी जिझौतिया परिवार रायसेन की तरफ से लड्डुओं नुक्ती और खीर वितरित की जाएगी।
‘कपि में तोसे उरिण हो नाही, मौरे मन अति दृढ़ विश्वासा, राम से अधिक राम करि दासा। राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’ वाली चौपाइयों से अभिमंत्रित हनुमत लला के प्रति देवत्व का भाव सर्वविदित रहा है। यह बात पंडित मुकेश भार्गव राममोहन चतुर्वेदी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कही।उनका कहना है कि कलयुग में मारुति नंदन हनुमान जागृत देव हैं। वे शक्ति और बल बुद्धि के दाता हैं। इस कारण उनकी भक्ति में समाज उद्धत हो रहा है। जगह जगह हनुमान मंदिरों की स्थापना और उनका यशगान की प्रथा चल रही है। हनुमान जयंती को लेकर शहर में हनुमान भक्तों और खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जाता है।

उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया #हनुमान जी का #जन्मोत्सव

सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम मेहरा का जागरण कार्यक्रम 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर दशहरे ग्राउण्ड में
रायसेन। दिल्ली के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम मेहरा और स्थानीय भजन गायक सतीश शाक्या हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित रायसेन के दशहरा मैदान में जगराते में शिव भजनों की रंगारंग प्रस्तुति देंगे।आयोजन समिति के गोंविन्द दास वैष्णव महाराज, हिमांशु मालवीय रवि खत्रीविकास शर्मा रूपेश तन्तवार, विकास पंथी ने बताया कि बाबा सोमेश्वर महादेव रायसेन के राजा की असीम कृपा से श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शिव भजन जगराते का आयोजन गुरुवार 6 अप्रैल को होने जा रहा है।आयोजन समिति ने इस धार्मिक आयोजन में धर्मप्रेमी जनता से शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Exit mobile version