रायसेन। शहर के वार्ड क्रमांक 6 में सोमवार की दोपहर एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर का छप्पर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 80 हजार रुपए नगदी सहित सोने, चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। फरियादी ने इस संबंध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 6 स्थित गवोईपुरा में जामा मस्जिद के पीछे रहने वाले नसीम अली के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चोर मकान के छप्पर तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे नगदी 80 हजार सहित तीन मंगलसूत्र, चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी कंगन और दो लोंग चुराकर ले गए। फरियादी नसीम अली ने बताया कि उक्त जेवर और नगदी उसने अपनी पुत्री के विवाह हेतु खरीदकर घर में रखे थे। नसीम फेरी लगाकर कपड़े का व्यवसाय करता है, जो घटना के वक्त काम पर गया हुआ था, उसका परिवार भी घर पर नहीं था। शाम करीब साढ़े चार बजे जब नसीम ने घर आकर ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा घर का छप्पर भी टूटा हुआ था। फरियादी नसीम ने घटना की सूचना तुरंत थाना कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।