भगवान सहस्त्रबालू पर दिए गए विवादित बयान का मामला
रायसेन। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से संबंध गहराता ही जा रहा है। महाराज सहस्त्रबाहू को लेकर दिए विवादित बयान के बाद धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। रायसेन में भी बागेश्वर धाम सरकार वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हैहय कल्चुरी कलार समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी बताकर हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान से हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। गौरतलब है कि ओबीसी वर्ग के कई क्षत्रिय समाज भगवान सहस्त्रबाहु की आराध्य मानकर पूजा करते हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फेसबुक पोस्ट में भगवान सहस्त्रबाहु पर विवादित बयान सामने आया था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सहस्त्रबाहु पर दिए विवादित बयान से हैहय कल्चुरी कलार समाज ने नाराजगी जताई है। भगवान परशुराम की जयंती पर एक प्रसंग सुनाते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी की थी। हैहय कल्चुरी कलार समाज ने अपना दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विश्व के कई देशों में हमारे समाज के लगभग 12 करोड़ से अधिक लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हम अपने आराध्य देव सहस्त्रबाहू की पूजा अर्चना कई पीडिय़ों से करते चले आ रहे हैं। पं. धीरेन्द्र शास्त्री एक प्रख्यात कथा वाचक हैं, जिनकी कथा कई माध्यमों से लोगों तक पहुंचती है। उन्होंने जानबूझकर मिथ्या कथन का वाचन कर वीडियो बनाकर उसका प्रचार-प्रसार टेलीविजन व सोशल मीडिया पर करते हुए धार्मिक आस्था का अपमान कर लोग शक्ति भंग करने का प्रयास किया है, जिस कारण उनके ऊपर दाण्डिक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष संतोष राय, सचिव संतोष कुमार राय, बृजेश राय, मनीष चौकसे, पवन राय, अमित राय, जीतेन्द्र राय, शैलेन्द्र राय, दिलीप चौकसे, संतोष राय, यश वर्मा सहित भारी संख्या में हैहय कल्चुरी कलार समाज के लोग शामिल रहे।