रायसेन। जिले के बाड़ी में पत्रकार के खिलाफ थाने में दर्ज किए गए मुकदमे एवं अन्य थानों में दिए गए शिकायती आवेदन के विरोध में जिले की विभिन्न तहसीलों में बुधवार को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर अरविंद दुबे को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि द्वेषभावना पूर्वक दर्ज किए गए मुकदमे एवं थाने में दिए गए इन शिकायती आवेदनों की निष्पक्ष जांच की जाए तथा पत्रकार के ऊपर की जा रही अन्य कार्रवाई पर भी रोक लगाई जाए।
ज्ञात हो कि विगत दिनों रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेन्द्र पटवा के कर्ज और लेन-देन की एक सूची सोशल मीडिया पर बाड़ी के पत्रकार विनोद साहू द्वारा पोस्ट की गई थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि सुल्तानपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज मीणा द्वारा इस पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेट फार्म से डिलीट कर दिया गया था, लेकिन पत्रकार विनोद साहू के समाचार पत्र में विधायक सुरेन्द्र पटवा के खिलाफ लगातार छप रहीं खबरों के कारण द्वेष भाजवना से ग्रसित कुछ लोगों ने थाने में दबाव बनाते हुए विनोद साहू पर मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके अलावा थाना उमरावगंज, सतलापुर, मंडीदीप, सुल्तानपुर एवं औबेदुल्लागंज में भी पत्रकार विनोद साहू एवं हीरेन्द्र कुशवाह पर एफआईआर दर्ज कराने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बाड़ी नगर परिषद द्वारा विनोद साहू के मकान को ध्वस्त करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। पत्रकारों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई पत्रकार विनोद साहू को प्रताडि़त करने के उद्देश्य से कथित भाजपा नेताओं के इशारे पर की जा रही है, जिसपर अविलंब रोक लगाई जाए। पत्रकारों का यह भी कहना है कि इस तरह की द्वेषपूर्ण कार्रवाई से पत्रकारों के लिए निर्भीक होकर पत्रकारिता करना मुश्किल होगा, मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर अन्य कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाएं।