IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश प्रदेश के किस स्‍कूल में लगाए बार बालाओं ने ठुमके, वीडियाेे वायरल
मध्य प्रदेश

प्रदेश के किस स्‍कूल में लगाए बार बालाओं ने ठुमके, वीडियाेे वायरल

स्‍कूल जिसे शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है, यहां घृणित कार्य होना बेहद शर्मनाक है। उज्‍जैन के नगादा के एक शासकीय उर्दू स्‍कूल का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बाार बालाएं डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिनके ठुमकों पर लोग नोटों की गड्डियांं भी उड़ा रहे हैं। इस घटना से स्‍थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि वीडिया 31 दिसंबर का बताया जा रहा है। इस घटना से विरोध के स्‍वर तेज हो रहे हैं। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भी पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। 31 दिसंबर को नए साल का जश्‍न सभी जगह मनाया गया था। लेकिन उज्‍जैन के नागदा में रात के समय एक शासकीय स्‍कूल में करीब आधा दर्जन बार बालाओं को बुलाकर पार्टी का आयोजन डोम सजाकर किया गया। इस कार्यक्रम में कई छोटे बच्‍चे भी मौजूद थे। इस घटना के तवरोध में हिन्‍दू वादी संगठनों ने जनजागरण रैली तहसील कार्यालय तक निकाली। स्‍कूल की ओर से भी पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया तथा कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने इस मामले में वीडियों में पहचाने गए लोगों से पूछताछ की है तथा जल्‍द ही कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है।

Exit mobile version