IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन बरेली में जेवरात चमकाने के नाम पर ठगी, रायसेन में सूने आवास से दिन दहाड़े 50 हजार की नगदी व गहने चोरी
CRIME जिला रायसेन

बरेली में जेवरात चमकाने के नाम पर ठगी, रायसेन में सूने आवास से दिन दहाड़े 50 हजार की नगदी व गहने चोरी

रायसेन। शहर में दिन दहाड़े एक सूने घर में करीब तीन लाख से ज्यादा की चोरी हाे गई,वहीं बरेली में जेवरात चमकने के नाम पर एक महिला ठगी का शिकार हो गई। दो युवक सोने-चांदी के जेवर काे चमकने के नाम पर असली आभूषण लेकर फरार हो गए। इन दोनों ही वारदातों में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वार्ड 17 रायसेन व निवासी तेज सिंह पवार के सूने मकान में दोपहर के समय चोरी हो गई। चोर यहां से 50 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है। तेज सिंह की पत्नी रानी पवार मायके राजगढ़ गई थीं, जब वह मायके से लौटकर आईं तो यहां पर चोरी होने का पता चला।
चोरी की वारदात उस वक्त हुई जब तेज सिंह पवार नौकरी करने के लिए कलेक्ट्रेट गए थे। चोरी का पता चलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची।
युवकों की बातों में आकर चमकाने के लिए दिए थे जेवर
बरेली के मारुति नगर में रहने वाले देवेंद्र मेहरा की पत्नी संस्कृति मेहरा ने दो युवकों की बातों में आकर अपने जेवर उन्हें चमकाने के लिए दे दिए। दोनों युवक पाउडर डालकर सोने की चेन और दो अंगूठी साफ करने लगे। इस दौरान युवकों ने उक्त जेवरात को बदलकर एक लाल पोटली देकर चलते बने। उन्होंने महिला से कहा था कि 10 मिनट बाद पोटली खोलना,तब यह चमकते हुए दिखाई देंगे। संस्कृति मेहरा को कुछ शक हुआ,तब तक दोनों युवक वहां से जा चुके थे। पोटली खोलकर देखी तो उसमें असली जेवर नहीं थे। इस रिपोर्ट पर बरेली पुलिस काॅलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त युवकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आभूषणों की कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही है।

Exit mobile version