मथुरा रजक(अधिमान्य पत्रकार)
सोमेश्वर धाम पर लगेगा मेला, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
रायसेन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार 18 फरवरी को प्राचीन दुर्ग स्थित सोमेश्वर धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया है। सोमेश्वरधाम मेला समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। एक अनुमान के तहत इस बार मेले में दो लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस बार हिन्दू संगठनों द्वारा एक नई पहल भी की जा रही है, जिसका सभी ने स्वागत किया है। इस बार महा शिवरात्रि पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भोले बाबा को कैद से आजाद कराने के लिए संकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे। इसके लिए अलग से काउंटरों की भी व्यवस्था की गई है।
ज्ञात हो कि प्राचीन दुर्ग स्थित सोमेश्वर महादेव वर्ष भर कैद में रहते हैं। वर्ष में एक दिन सिर्फ महा शिवरात्रि पर ही इस मंदिर के ताले भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाते हैं। स्थानीय लोगों सहित भोले बाबा के दर्शनार्थ पहुंचने वाले श्रद्धालु हमेशा के लिए इस मंदिर के ताले खोलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन सहित भाजपा अथवा कांग्रेस सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शहर में हाल ही में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान विश्व विख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भी अपनी कथा के बीच इस मुद्दे को उठाया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंदिर के ताले खोलने की मांग की थी। तभी से मंदिर के ताले खोलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लगभग सभी धार्मिक मंचों से सोमेश्वर धाम के ताले खोलने की मांग हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही है। आज हिंदू संगठनों एवं सभी जाति प्रमुखों ने बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया कि हम सब हिंदू एवं सभी जन सानतनी लोगों से एक अभियान चलाकर संकल्प पत्र भरवाएंगे। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, श्री अमरनाथ सेवा समिति, फोर्ट क्लाव रायसेन, श्रीवैष्णो दरबार, श्री बम-बम भोले समिति, महिला मोर्चा, दुर्गावाहिनी, विद्यार्थी परिषद, हिंदू उत्सव समिति एवं सभी जाति प्रमुख अध्यक्षों ने बैठक में शामिल होकर यह निर्णय लिया कि सभी अपने-अपने पंडाल लगाकर एवं सभी भंडारे में अपने-अपने स्टाल लगाकर सोमेश्वर धाम पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से संकल्प पत्र भरवाएंगे ताकि जल्द से जल्द महादेव के पट खुल सकें और यहां भक्तों द्वारा रोज पूजा-अर्चना की जा सके।
15 वर्षों से निरंतर बांट रहे फलाहार
श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, लंगर की व्यवस्था की जा रही है। समिति द्वारा भक्तों को फलाहार का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है। फलाहारी में साबूदाने की खिचड़ी, फिंगर चिप्स आलू के, मीठा दूध ठंडाई आदि उपलब्ध रहेगी। समिति ने सोमेश्वर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि भंडारे पर अवश्य पधारें।