IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन बिना दस्तावेजों के सड़क पर दौड़ रहे ऑटो चालकों की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
एक्सक्लूसिव जिला रायसेन मध्य प्रदेश

बिना दस्तावेजों के सड़क पर दौड़ रहे ऑटो चालकों की अब खैर नहीं, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

मथुरा रजक।
रायसेन। बिना दस्तावेजों के ऑटो चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने हेतु यातायात पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर में चलने वाले सवारी ऑटो के कागजात जांचे गए साथ ही बिना दस्तावेजों के चलने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई भी की गई।

भोपाल-सागर तिराहे पर चलाए गए इस अभियान के दौरान कई ऑटो चालाकों के पास दस्तावेज नहीं पाए गए। यातायात प्रभारी दिनेश कुमार मर्शकोले ने बताया कि वाहनों के दस्तावेज नियमित चेक करने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत आज यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। आज करीब 45 ऑटो चालकों के दस्तावेज चेक किए गए जिनमें से अधिकांश के दस्तावेज अधूरे पाए गए, जिन्हें पूर्ण करने की हिदायत दी गई है। कुछ ऑटो चालकों के चालान भी काटे गए हैं। यातायात प्रभारी श्री मर्शकोले ने शहर में चलने वाले समस्त ऑटो चालकों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज पूर्ण कराएं, ताकि आगामी समय में दुर्घटना या चोट लगती है तो न्यायालय से क्षतिपूर्ति दावा आदि में उन्हें राहत मिल सके और असुविधा से बचा जा सके।

अनकंप्लीट दस्तावेजों के साथ अब सड़क पर नहीं दौड़ेंगे ऑटो
Exit mobile version