IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन बैटरी चलित ट्रायसकिल के लिए 50 दिव्यांगजन चिन्हांकित, ट्रायसिकल पाकर दिव्यांगजनों खुशी का ठिकाना ना रहा
जिला रायसेन प्रशासन

बैटरी चलित ट्रायसकिल के लिए 50 दिव्यांगजन चिन्हांकित, ट्रायसिकल पाकर दिव्यांगजनों खुशी का ठिकाना ना रहा


रायसेन।रायसेन स्थित जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में दिव्यांगजनों के मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को उज्जैन द्वारा 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसकिल प्रदाय करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। दिव्यांग बृजेन्द्र सिंह राजपूत ग्राम सोडरपुर, लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम उचेर, धनराज लोधी पैमत, राजकुमार लोधी बेगमगंज समर्थ जैन सिलवानी सहित अन्य दिव्यांगजनों ने बताया कि बैटरी चलित ट्रायसकिल के लिए चिन्हांकित होने से वह बेहद खुश है। शिविर में एलिम्को प्रतिनिधि रौली शुक्ला, कलेक्टर अरविंद दुबे अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ वृंदावन मीणा, सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा सहित डीडीआरसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version