IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन बोर्ड मूल्यांकन में बच्चों की गुहार:आप मुझे पास कर देना, जितने नंबर बढ़ाओगे मैं उतने हजार रुपए पेटीएम कर दूंगा, मोबाइल नंबर भी लिखा
जिला रायसेन मध्य प्रदेश शिक्षा

बोर्ड मूल्यांकन में बच्चों की गुहार:आप मुझे पास कर देना, जितने नंबर बढ़ाओगे मैं उतने हजार रुपए पेटीएम कर दूंगा, मोबाइल नंबर भी लिखा

रायसेन।
सर जी ,मैं पढ़ाई नहीं कर पाया हूं, मेरा पेपर बिगड़ गया है, मैं अपना मोबाइल नंबर लिख रहा हूं, आप मुझे पास कर देना। जितने नंबर बढ़ाओगे मैं उतने हजार रुपए आपको पेटीएम से भुगतान कर दूंगा। इस तरह की बातें बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान कॉपी जांचने वाले मूल्यांकनकर्ता के सामने आ रही हैं। कोई पास करने के लिए गुहार लगा रहा है तो कोई रिश्वत देने की बात लिख रहा है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षक भी बच्चों की बातें पढ़कर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।दरअसल रायसेन शहर के पाटनदेव स्थित शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में 10 वीं,12 वीं बोर्ड की कॉपियों का शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।
दरअसल बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में चल रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं की यहां 2 लाख 45 हजार कॉपियां जांचने के लिए आई हैं। कक्षा 10वीं में 121 और 12वीं की कॉपियां जांचने का काम 166 शिक्षक कर रहे हैं। हालांकि अब तक 80 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा हो चुका है। 30 अप्रैल या फिर मई के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन पूरा होने की संभावना है।

30 प्रतिशत शिक्षक मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे…..
डीईओ एमएल राठौरिया शिक्षक विवेक माहेश्वरी ने बताया कि
इधर 30 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को दिए हैं। लेकिन उधर 30 प्रतिशत मूल्यांकनकर्ता कॉपी जांचने ही नहीं पहुंचे हैं। मूल्यांकन केंद्र प्रभारी संतोष ।.कुमार सोनी के अनुसार उन्होंने इस संबंध में संस्था प्रमुख को पत्र लिखकर मूल्यांकनकर्ता को रिलीव करने की बात कही है, लेकिन मूल्यांकनकर्ताओं को रिलीव नहीं किया गया।

मैं मजदूरी करता हूं, इसलिए पास कर देना….
यही नहीं 12वीं कक्षा के हिंदी विषय में भी एक छात्र ने परीक्षा में पास करने के लिए गुहार लगाई है। उसने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि मैं गरीब किसान का बेटा हूं और मुझे मजदूरी करना पड़ती है। रात में मजदूरी करने गया था, हो सके तो मुझे पास कर देना। मैं पूरी रात नहीं सोया, तब जाकर बना-बनाकर उत्तर लिख रहा हूं।

10वीं के छात्र ने लिखा- मैं विकलांग हूं, दया करिएगा……
मूल्यांकन के दौरान कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय में एक छात्र ने पास करने के लिए लिखा है कि मुझे पास कर देना, आप जितने नंबर बढ़ाओगे मैं उतने हजार आपको पेटीएम कर दूंगा। इसी तरह 10वीं कक्षा में संस्कृत विषय की एक कॉपी में छात्र ने परीक्षा में पास करने की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं विकलांग हूं। मेरी हालत पर ध्यान दीजिए और मुझे पास कर दीजिए।

Exit mobile version