IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन भाजपा ने देश को विकास की राह दिखाने वाला तो कांग्रेस ने पूजीपतियों को बढ़ाने वाला बजट बताया
जिला रायसेन

भाजपा ने देश को विकास की राह दिखाने वाला तो कांग्रेस ने पूजीपतियों को बढ़ाने वाला बजट बताया

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं सिलवानी विधायक

रायसेन। जिला भाजपा कार्यालय में आज हाल ही में पास हुए बजट को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने देश को विकास की राह दिखाने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रा स्ट्रक्चर, डेव्हलपमेंट सहित संपूर्ण देश के समग्र विकास का समावेश किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस बजट पर कटाक्ष करते हुए बेहद निराशाजनक बजट बताया है। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री व सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, भाजपा नेता जमना सेन भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रदेशों सहित विदेश में भी प्रशंसा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी द्वारा बजट को पढ़ कर भी सुनाया गया। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट सामाजिक न्याय, सम्मान एवं समान अवसर प्रदान करने वाला बजट है। भारत को सुपर एटोमिक पावर बनाने वाले इस बजट में सभी के समग्र विकास को समायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बडे अवसर प्रदान करना, व्यापक आर्थिक स्थिरता को कम करना, बुनियादी ढांचे, हरित क्रांति युवा एवं वित्तीय क्षेत्र की मजबूती के लिए यह बजट है।
आत्मनिर्भर बन रहा है प्रदेश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश आत्म निर्भर बन रहा है, प्रदेश में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5 फारवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान कई नए विकास कार्यों की शुरूआत होगी तथा जो कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, उन्हें पूर्ण कराया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ का वितरण भी हितग्राहियों को किया जाएगा। विकास की अनेकानेक संभावनाओं को लेकर यह विकास यात्रा निकाली जा रही है।
जनता महंगाई का विष पीने मजबूर : मनोज अग्रवाल
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बजट 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल का पूर्णकालिक बजट बेहद निराशाजनक है। जनता महंगाई का विष पीने को मजबूर हो रही है, आम आदमी को इस बजट में कोई लाभ नहीं है, आसमान छूती महंगाई के बीच टैक्स में छूट एवं ग्रहणियों को क्या लाभ। इस महंगाई के दौर में गृहणियों को बचत करना तो दूर घर चलाना ही मुश्किल हो रहा है। उन्होंने इस बजट को सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी बताते हुए पूजीपतियों को बढ़ाने वाला बजट बताया है।

Exit mobile version