IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन मजाक बना स्वच्छता अभियान:बस स्टैंड भोपाल रोड़ के नालों में कचरा गंदगी की भरमार
Nature जिला रायसेन राज्य

मजाक बना स्वच्छता अभियान:बस स्टैंड भोपाल रोड़ के नालों में कचरा गंदगी की भरमार

रायसेन।नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान 2023 जोरशोर से चलाया जा रहा है।जिसमें रैंक सुधारने के लिए सालाना लाखों करोड़ों रुपये का बजट फूंका जाता है।लेकिन सफाई अमले की लापरवाही उदासीनता के चलते नियमित साफ सफाई के अभाव में बस स्टैंड भोपाल रोड़ परिसर में खुले पड़े नालों खंती और चाय पान नाश्तों की दुकानों के बगल में और बाहर कूड़े कचरे पानी पाउचों सहित देशी विदेशी शराब दुकान नजदीक होने की वजह से सुरा प्रेमी गटक कर फेंक रहे हैं।जिससे कचरे का लगातार अंबार लग रहा है।
सुराप्रेमी फेंकते हैं पाउच शराब के पाव…
यहां के निर्माणाधीन खुले पड़े नालों में इन दिनों कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है।नियमित सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी सड़ांध मार रही हैं।दुर्गंध उठने से यात्रियों और व्यापारियों का उठना बैठना दुश्वार हो रहा है।
नहीं होती साफ सफाई की मॉनिटरिंग ….
पान दुकानदार सोलत पठान ने बताया कि नगर पालिका परिषद रायसेन के स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 से जुड़े नोडल अधिकारी सहित सफाई दरोगा तरुण चावला, स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहोड़ सहित नपाध्यक्ष सविता जमना सेन भी शहर में होने वाले साफ सफाई सहित अन्य निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।इसी तरह दुकानदार हमीद खान का कहना है कि हम सभी व्यापारियों द्वारानपा सीएमओ सहित नपाध्यक्ष को नियमित सफाई नहीं की जा रही है।नतीजा बाद में सिफर निकला।

Exit mobile version