IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन महादेव पानी वाले रास्ते पर पुलिस-वन विभाग की टीम तैनात:पहुंचने वाले पर्यटकों को दे रहे समझाइश, एक सप्ताह पहले हुआ था हादसा,घूमने आने वाले पर्यटक हुए मायूस
जिला रायसेन प्रशासन

महादेव पानी वाले रास्ते पर पुलिस-वन विभाग की टीम तैनात:पहुंचने वाले पर्यटकों को दे रहे समझाइश, एक सप्ताह पहले हुआ था हादसा,घूमने आने वाले पर्यटक हुए मायूस



रायसेन।महादेव पानी सेहतगंज हर रविवार या अवकाश पर घूमने और सैर सपाटे पर आने वाले पर्यटकों के प्रवेश निषेध पर प्रतिबंध लगा दिया है।जिससे वे मायूस नजर आए।दरअसल यह रोक पिछले रविवार रायसेन के भोपाल मार्ग पर सेहतगंज स्थित महादेव पानी और रास्ते में पड़ने वाले गोपीसुर सतकुण्डा घाट पर हुई 2 लोगों की मौत की घटना हो गई थी। इसके बाद कलेक्ट अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल द्वारा सख्ती के एहतियाती कदम उठाते हुए इस क्षेत्र में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी। जिसके तहत 23 जुलाई रविवार को पुलिस महकमे जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम सेहतगंज महादेव पानी की ओर जाने वाले गेट पर तैनात रही। वहीं भोपाल से पहुंचे पर्यटकों को समझाइश दी गई। जिससे पर्यटक महादेव पानी नहीं पहुंच पाए।

हम आपको यह बता दें पिछले रविवार को यहां भोपाल रायसेन सहित आसपास के लगभग 10 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे। तेज बारिश के कारण गोपीसुर घाट और महादेव पानी में कई पर्यटक फंस गए थे। जिन्हें ग्रामीणों और प्रशासन द्वारा रस्सी के सहारे पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला था। जबकि भोपाल से अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा विधान सेन बह गया था जिसका शव गोपीसुर घाट से लगभग 200 मीटर दूर मिला था। वहीं पर्यटक सबा हुसैन भोपाल की भी तेज पानी के बहाव में डूबने से मौत हो गई थी।इस घटना के बाद से ही कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी शाहवाल ने इस क्षेत्र में पर्यटकों के पहुंचने पर रोक लगा दी गई .

Exit mobile version