IndiaFlipNews खेल महिला टी-20 में आज भारत और वेस्‍टइंडिज आमने-सामने
खेल

महिला टी-20 में आज भारत और वेस्‍टइंडिज आमने-सामने

भारत आज महिला टी20 ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित चोटी की खिलाड़ियों के अस्वस्थ होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में हरमनप्रीत के अलावा शिखा पांडे, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं थीं। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना से अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल करने वाली अमनजोत कौर ने अपने पहले मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत इस मैच में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। सीरीज इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अगले महीने साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टूर्नामेंट है।

Exit mobile version