भिंड। यहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक शादी वाले घर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था, कि मकान की छत ही उड़ गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है, वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिंड जिले के गोरमी थानान्तर्गत यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। धमाके के बाद मकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में तीन मासूम भाई-बहन, दंपती और दो महिलाएं रिश्तेदार जो शादी में आईं थीं। शादी वाले घर में परिवार के छोटे बेटे की शादी थी, उसी की तैयारी चल रही थी, और यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उधर एसडीओपी राजेश राठोर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से हुआ है, फिलहाल जांच की जा रही है। उसके बाद ही स्थित साफ हो पाएगी।
Leave a Comment
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024