मुरैना। 2 दिन पूर्व मुरैना के लोपा भिड़ोसा गांव में हुई 6 लोगों की हत्या के बाद यहां पूरी तरह से मातम का माहौल है गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां करीब 10 साल पहले हुए जमीन विवाद के चलते गत शुक्रवार को गांव के एक ही परिवार के लोगों को गोलियों से भून दिया गया था जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।
आइए जानते हैं मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाली रमा की कहानी उसी की जुबानी
रमा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह लोग सुबह करीब 9:00 बजे लोडिंग ऑटो में सवार होकर गांव पहुंचे थे। गांव में पहुंचते ही अजीत तोमर एवं उसके परिवार ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया। मैं अपने चचेरे भाई बहनों को लेकर अंदर भागी और गेट बंद कर उनको अंदर ही बंद कर दिया। मैंने बाहर झांक कर देखा तो मेरे पति के ऊपर लाठियों की बरसात हो रही थी। वह खून से बुरी तरह लथपथ हो गए थे इतने में देखते ही देखते वहां गोलियां बरसना शुरू हो गई। गोलियां लगने से मेरे परिवार के 3 लोग सड़क पर पड़े हुए थे जिन्हें बचाने के लिए हमारे घर की महिलाएं दौड़ी लेकिन उनके ऊपर भी एक के बाद एक गोलियों की बौछार शुरू हो गई। एक के बाद एक हमारे परिवार के ऊपर बंदूकों से निशाना साधा जा रहा था मैं बुरी तरह से घबरा गई थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। झगड़ा शुरू होने के साथ ही मैंने अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दिया था मैं चुपके से छत पर पहुंची जहां से मोबाइल के जरिए मैं वीडियो बनाती रही। लेकिन इस दौरान अजीत की नजर मेरे ऊपर पड़ गई और उसने बंदूक से मुझे निशाना बनाया लेकिन निशाना चूका और गोली दीवाल में जा धंसी। बंदूक के कुछ छर्रे मेरे सीने में भी लगे लेकिन फिर भी मैंने वीडियो बनाना बंद नहीं किया। क्योंकि मुझे पता था यही वीडियो मेरे परिवार के हत्यारों के खिलाफ सबूत के तौर पर काम आएगा।