IndiaFlipNews Uncategorized युवाओं ने किया रक्‍तदान, आगे भी करते रहने का लिया संकल्‍प
Uncategorized

युवाओं ने किया रक्‍तदान, आगे भी करते रहने का लिया संकल्‍प

रायसेन। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान मे 23 जनवरी को स्वामी विवेकानंद कालेज पाटनदेव रायसेन पर रक्तदान शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाडा के रूप मे युवा दिवस मनाया गया एवं बडी संख्या मे छात्रो के द्वारा रक्तदान किया एवं संकल्प लिया। आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ए.डी.एम. रायसेन रहे उन्होंन युवाओ को अपना लक्ष्य लेकर भविष्य की तैयारी करने का मार्गदर्शन दिया साथ ही समाज मे सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा रक्तदान महादान के अभियान को प्रत्येक युवा को हिस्सा लेना चाहिए, कालेज प्राचार्या इशरत खान ने कहा भारत एक महान देश है जो नित्य नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। जिसमे युवाओ की महत्वपूर्ण भुमिका है। आभार रेड क्रॉस सोसाइटी  के सचिव डां. ए.सी. अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रबंध समिति के सदस्य राजवेन्द्र सिंह ठाकुर एडवोकेट ने किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान के लिए रक्तदान वाहन मे छात्रो से रक्तदान कराया गया जो की बहुत अच्छी पहल रेड क्रॉस एवं कलेक्टर रायसेन द्वारा की गई। रेड क्रॉस राज्य प्रबंध समिति के सदस्य राजवेन्द्र सिंह ठाकुर एडवोकेट ने बताया इस तरह के रक्तदान शिविर निरंतर किए जाएगे एव जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटीज का गठन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे बडी संख्या मे छात्र छात्राएं ऊपस्थित रही।

Exit mobile version