रायसेन, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि ना लेने एवं लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदोरिया ने सहायक ग्रेड 2 एवं एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता मिशन अंतर्गत कार्यो में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया द्वारा गैरतगंज जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 श्री शेषराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय जिला पंचायत रायसेन नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किए जाने की पात्रता होगी।
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने और बिना पूर्व सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया द्वारा औबेदुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत खमरिया निमावर की पंचायत सचिव श्रीमती निर्मला नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव श्रीमती निर्मला नागर कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहीं।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत खमरिया निमावर के ग्राम बोरखाडी में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना के तहत स्वीकृत नवीन अमृत सरोवर श्रीमती नागर की अनुपस्थिति व रूचि नहीं लिए जाने के कारण प्रारंभ नहीं हो सका है। जिससे प्रतीत होता है कि श्रीमती नागर को शासकीय योजनाओं के कार्यो को पूरा कराने में कोई रूचि नहीं ली जाकर अपने कार्य दायित्वों में लापरवाही बरती गई है। जिसके दृष्टिगत सचिव श्रीमती नागर को मप्र पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती नागर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।