IndiaFlipNews प्रशासन रायसेन में आयोजित भूकंपरोधी संरचना एवं निर्माण विषयक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन
प्रशासन शिक्षा

रायसेन में आयोजित भूकंपरोधी संरचना एवं निर्माण विषयक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन



रायसेन, 06 जुलाई 2023
आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन रायसेन के समन्वय से 04 जुलाई से शासकीय पोलेटेक्निक कालेज रायसेन में प्रारंभ भूकंपरोधी संरचना एवं निर्माण विषयक तकनीक पर आधारित सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल के साथ हो रहे प्रशिक्षण का 06 जुलाई को समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि रायसेन जिला सिस्मिक जोन-03 में आने से भूकंप के प्रति संवेदनशीलता अधिक है इसलिए सिविल कार्य से जुड़े प्रोफेशनल को इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत ही सकारात्मक बदलाव लाएगा।
श्रीमती नेहा श्रीवास तकनीकी विशेषज्ञ ने भूकंप आपदा, उसके प्रभाव, तरंगो एवं संवेदनशीलता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भूकंप से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों की भी जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारतीय मानक अनुसार संरचनाओं का निर्माण होना चाहिए, जिसमे मुख्यता आई.एसः1893-2016,आई.एसः4326-1993, आई.एसः 13920-2016 एवं नई निर्मानिक तकनीक के बारे में बताया।
कार्यक्रम में श्री पी.के. झा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने अपर कलेक्टर श्री सिंह एवं डॉ. जॉर्ज व्ही. जोसेफ संयुक्त संचालक एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि आप सभी प्रतिभागी संरचना बनाते समय भूकंप को ध्यान में रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

Exit mobile version