IndiaFlipNews Uncategorized विश्‍व स्‍थली सॉंची में दो हजार लोगों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्‍कार
Uncategorized

विश्‍व स्‍थली सॉंची में दो हजार लोगों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्‍कार

रायसेन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  रायसेन जिले के सॉची स्थित बौद्ध स्तूप परिसर में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के राज्य मंत्री श्री भानू प्रताप सिंह की उपस्थिति में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। है। इस विशेष योग सत्र में जिले के दो हजार से नागरिक शामिल हुए और सामूहिक योग किया।यह विशेष योग सत्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित किया गया।
योग का व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक जीवन पर प्रभाव
योग भावना के भंवरों का प्रतिकार है। इसमें जीवन का हर पहलू शामिल है। यह सदभाव बनाने के लिये दुनिया के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है और मानसिक शांति लाता है। इस प्रकार हमारी आंतरिक प्रकृति के साथ योग तालमेल बिठाने में मदद करता है। महर्षि पतंजलि ने योग को मन के संशोधनों के दमन के रूप में परिभाषित किया है। योग व्यक्ति के मन, ऊर्जा और भावनात्मक स्तरों पर काम करता है। इस प्रकार योग मनुष्य के शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देता है। इसी वजह से दुनिया में 21 जून 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई। इसी के तहत आज सांची में योग दिवस मनाया गया।

Exit mobile version