IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन शीतल सिटी में चोरों का धावा, न्यायाधीश के घर से ले उड़े लाखों का माल
CRIME क्राइम जिला रायसेन

शीतल सिटी में चोरों का धावा, न्यायाधीश के घर से ले उड़े लाखों का माल

एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच
रायसेन। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शहर की पाश कॉलोनियों में से एक शीतल सिटी में चोरों का अतंक कम होता नजर नहीं आ रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रविवार की रात चोरों ने न्यायाधीश के घर को ही निशाना बना लिया। चोर यहां से 5 लाख रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात लेजाने में कामयाब हो गए हैं। चोरों ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्ता अपने दो मंजिला मकान में अपर सत्र न्यायाधीश विनोद राव गौतम प्रथम तल पर सो रहे थे। ग्राउण्ड फ्लोर सूना था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। चोर मध्य रात्रि में मेन गेट के ऊपर से कूदकर अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं इसी रात न्यायाधीश के मकान के अलावा शीतल सिटी में ही अभिषेक दुबे एवं श्याम सुंदर चक्रवर्ती के घर के ताले भी टूटे मिले हैं। न्यायाधीय के घर में चोरी होने की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि शीतल सिटी वही कॉलोनी है, जिसमें कुछ माह पूर्व चोरों ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया था, पुलिस के लिए चुनौती बनीं शीतल सिटी कई दिनों तक काफी सुर्खियों में रही थी, हालांकि लंबे अंतराल के बाद चोरों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली थी, लेकिन एक बार फिर इस कॉलोनी में नया गिरोह सक्रिय हो गया है।
यूं तो शीतल सिटी में सभी वर्गों के लोग रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अधिकारी वर्ग यहां निवास करता है, शायद यही वजह है कि शीतल सिटी अक्सर चोरों के निशाने पर रहती है। यहां हो रही चोरियों की वारदातों में कहीं न कहीं कॉलोनी के निर्माण में कॉलोनाइजर द्वारा बरती गई कई तकनीकी खामियां भी हैं। बहरहाल शीतल सिटी में हो रहीं चोरियों की वारदात को रोकना पुलिस के लिए एक बार फिर चुनौती बन गई है।

Exit mobile version