IndiaFlipNews राज्य मध्य प्रदेश जिला रायसेन श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में निकलेगा हुरियारों का परंपरागत जुलूस
जिला रायसेन

श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में निकलेगा हुरियारों का परंपरागत जुलूस

सभी सनातन धर्म प्रेमियों से शामिल होने की अपील।

रायसेन। सनातन धर्म की प्राचीन चली आ रही परंपरा के साथ जिले भर में होली उत्सव का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, इसी क्रम में श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में होली उत्सव के लिए समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शहर में लगभग 50 स्थानों पर होली का दहन किया गया । इस मौके पर श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक मोहल्लों में जाकर होली दहन के समय एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आज बुधवार को निकलने वाले हुरयारों के जुलूस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से हुरयारों का विशाल जुलूस निकाला जाएगा, जो कि सागर मार्ग होते हुए भोपाल सागर तिराहा, रामलीला गेट से होकर महामाया चौक, सांची मार्ग माता मंदिर चौराहा होते हुए मालीपुरा तीपट्टा बाजार होकर श्री राम जानकी मंदिर के सामने से होते हुए पुराना कोतवाली चोपड़ा मोहल्ला होकर भोपाल मार्ग से गंज बाजार श्री हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए वापस महामाया चौक पर आकर समाप्त होगा। इस मौके पर सभी सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा एक दूसरे को होली उत्सव के उपलक्ष में गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देंगे । श्री हिंदू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने शहर के सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर होली के जुलूस में शामिल होने एवं उत्साह के साथ रंगों का पर्व होली उत्सव मनाने की अपील की है।

होली उत्सव में यह रहेगा खास,,,,,,,,

होली उत्सव के उपलक्ष में श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा त्यौहार मनाया जाने के लोकल व्यापक व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं जुलूस वर्णन देव श्री हनुमान मंदिर से पूरे साजवान ढोल ढमाके, नगाड़ा और डीजे की धुन पर फाग गीतों का आनंद लेते हुए प्रारंभ किया जाएगा, जुलूस में ट्राली भी शामिल होगी जिस में रंग गुलाल की व्यवस्था रहेगी, जुलूस के दौरान हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए जुलूस में साथ चलेंगे। महामाया चौक पर जुलूस के समापन के दौरान गुलाल एवं पुष्प वर्षा के साथ होली उत्सव मनाया जाएगा एवं होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी जाएगी।

पदाधिकारियों ने बाजार में किया संपर्क,,,,,,

बुधवार को ऑडियो सब लक्ष्मी निकलने वाले बिल उसके लिए हिंदुत्व समिति के सभी पदाधिकारियों ने बाजार निकलकर सभी व्यापारी भाइयों से होली के दिन उसमें शामिल होने की, इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी,शिवराज सिंह कुशवाह, चंद्र कृष्ण रघुवंशी, बबलू ठाकुर, महासचिव जितेंद्र शर्मा, सूर्या राठोर, ब्रज बिहारी मिश्रा, संजीव शर्मा, कमलेश सेन, अशोक नाविक, निमित चतुर्वेदी राजेंद्रदुबे एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version