IndiaFlipNews राज्य सांसद प्रज्ञा ठाकुर के फिर बिगड़े बोल, कहा दो-चार बैल्‍ट पड़ जाएं तो सब उगल देंगे
राज्य

सांसद प्रज्ञा ठाकुर के फिर बिगड़े बोल, कहा दो-चार बैल्‍ट पड़ जाएं तो सब उगल देंगे

भोपाल। निकाय चुनाव में जीत हासिल करने नेता अक्‍सर विवादित बयान दे देते हैं। ज्‍यादातर विवादित बयान प्रसिद्धी हासिल करने के लिए भी दिए जाते हैं। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राष्‍ट्रीय कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित बयान दिया, जिससे कांग्रेसियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। नेशल हेराल्ड मामले में चल रही ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैंने 9 वर्ष तक प्रताड़ना सही, लेकिन अपनी नैतिकता नहीं छोड़ी. राहुल गांधी को दो-चार बेल्ट भी लग गए तो यहां से इटली तक के राज उगल देंगे (Pragya Thakur on Rahul Gandhi). साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक ही चिंता कि कैसे भारत का धन इटली जाए. कैसे भारत का धन उनके काबू में आए. भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव में सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभा को संबोधित किया। यहां पर सांसद ने कहा कि अभी पीएम मोदी के कार्यकाल में ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया, मारने पीटने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि मारने पीटने के लिए तो कांग्रेस ने षड्यंत्र करके साध्वी प्रज्ञा को बुलाया था. मैं तो कहती हूं कि जितने बेल्ट मुझे पड़े, जितना उठा-उठा कर मुझे पटका, जितना मुझे मारने का प्रयास किया और जितना मुझे प्रताड़ित किया. मैं कहती हूं कि दो-चार बेल्ट और करंट राहुल गांधी को पड़ जाते तो इनको पुरखे याद आ जाते. इनके यहां से लेकर इटली तक के सारे राज बाहर आ जाएंगे. जब तुम्हें ईडी बुलाती है तो पूरी कांग्रेस इकट्ठी हो जाती है: प्रज्ञा ठाकुर उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, अरे संन्यासी को अंदर डाला था, भगवाधारी को अंदर डाला था क्या कर लोगे? अरे हम तो जन्म और मरण की कल्पना से भी ऊपर हो जाते हैं, वो अपना पिंडदान अर्पण करके चले जाते हैं. जब तुम्हें ईडी बुलाती है तो पूरी कांग्रेस इकट्ठी हो जाती है और कहती है कि छोड़ दो ईडी पर दबाव बनाती है. सांसद ने जनता से कहा कि जितनी चिंता भारतीय जनता पार्टी आपकी करती है, कांग्रेस ने की. कांग्रेस ने एक ही चिंता कि कैसे भारत का धन इटली जाए. कैसे भारत का धन उनके काबू में आए. कैसे लोगों का धन उनके घर में पहुंचे. टैक्स आप देते हैं और धन पहुंचता है उनके घर में.

Read more at: https://m.dailyhindinews.com/2022/07/05/if-two-or-four-belts-fall-i-will-spill-the-secrets-till-italy/
Copyright © Daily Hindi News

Exit mobile version