IndiaFlipNews Uncategorized अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से चर्चा कर शीघ्र करें शिकायतों का निराकरण : कलेक्टर
Uncategorized

अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से चर्चा कर शीघ्र करें शिकायतों का निराकरण : कलेक्टर

अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से चर्चा कर शीघ्र करें शिकायतों का निराकरण : कलेक्टर

रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया जाए। इसके लिए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से चर्चा करें।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव 2022 हेतु की जा कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को पूरी गंभीरता और निष्ठा से निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सॉची में होने वाले मुख्य कार्यक्रम हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा अधिकारियों को मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में पीएम आवास हितग्राहियों को सुगमता से कम कीमत में आवास निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए गए आवास सामग्री एप के संबंध में भी जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version