रायसेन। आजाद अध्यापक संघ की जिला इकाई रायसेन के तत्वावधान में बुधवार को अध्यापकों ने डीपीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। विगत 17 माह से एनपीएस की राशि की मांग कर रहे अध्यापकों में अब रोष बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में जिले के करीब 70 जन शिक्षा केन्द्रों के जनशिक्षकों ने डीपीसी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ लोक सेवकों को सातवें वेतनमान की चतुर्थ किश्त का भुगतान किया जाए, एपीसी, बीएसी, जनशिक्षक एवं अवकाश के समय काम कर रहे लोक सेवकों एवं शिक्षकों के अर्जित अवकाश स्वीकृत किए जाएं, लोक सेवकों की एमपीएस की राशि शिक्षकों के खाते में अतिशीघ्र समायोजित की जाए। जनशिक्षकों ने डीपीसी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं बताते हुए यथाशीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की है।
Leave a Comment
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024